भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान जारी है। राजगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भी आज अपने मत का प्रयोग किया और पत्नी संग भोपाल के श्यामला हिल्स पहुंचकर वोट डाला। इस बीच उन्होंने बताया कि यह उनका आखिरी चुनाव है। इसके बाद वे इलेक्शन नहीं लड़ेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी। 

Lok Sabha Election 3rd Phase: कांग्रेस नेता की पिटाई, बदमाशों ने मां और भाई से भी की मारपीट, पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला

राज्यसभा सांसद और राजगढ़ से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘ये मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे। हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है।’

रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर नहीं कर रहे न्याय

दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से भी एक अपील कर कहा कि हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग और राजगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर हमारे साथ न्याय करेंगे। लेकिन पंकज यादव जिस पर कोई ऐसा प्रकरण नहीं है उसे थाने में बैठा लिया। जबकि उससे ज्यादा संगीन अपराध के भाजपा के नेता बाहर घूम रहे हैं।

Lok Sabha Election 3rd Phase: विधानसभा अध्यक्ष ने ग्वालियर में परिवार के साथ की वोटिंग, भोपाल में पत्नी संग दिग्विजय ने डाला वोट

उन्होंने आगे कहा कि पोलिंग बूथ नंबर 24 चाचौड़ा में वोट डाले 11 और मशीन 50 बता रही है। 100 मीटर के अंदर बीजेपी के लोगों को प्रचार करने की इजाजत दी जा रही है। और हमारे लोगों को डंडे मारकर भगाया जा रहा है। इन सबकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है। हमें उम्मीद है चुनाव आयोग इसे संज्ञान में लेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H