नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हालत खराब हो गई है. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल दौरे को रद्द कर दिया है. पीएम मोदी भारत-यूरोपीय यूनियन समिट में शामिल होने वाले थे.

बताया जा रहा है कि फ्रांस जाने के कार्यक्रम में भी बदलाव हो सकता है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पीएम मोदी हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर गए थे. इसके बाद मोदी अन्य किसी देश नहीं गए हैं.

 बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 16वें भारत-ईयू समिट में शामिल होने के लिए 8 मई को पुर्तगाल जाने वाले थे. इसके बाद द्विपक्षीय दौरे पर पीएम का फ्रांस जाने का कार्यक्रम है. कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के कारण पीएम मोदी इस यात्रा को भी टाल सकते हैं.

 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2.59 लाख नए केस आए, जबिक 1700 लोगों की मौत हुई. पिछले महीने से भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज है. 9 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में पाबंदियां लागू हैं.