रायपुर। आज विश्व विकलांग दिवस है. इस मौके पर सामाजिक संस्था क्रिएटिव आईज प्रमोशन्स, सत्यकॉम वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा “आई एम पॉसिबल” का आयोजन किया जा रहा है. ये एक ऐसा आयोजन है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस कार्यक्रम में स्पेशल बच्चे हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी उन प्रतिभाओं का सामने लाएंगे जिसे देखने से आप और हम सब वंचित हैं.

आयोजन में दिव्यांग बच्चे गायन, नाटक, कविता वगैरह की प्रस्तुति देंगे. आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक मैग्नेटो मॉल में इसका आयोजन किया गया है.

आज होने वाले कार्यक्रम में कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर, प्रज्ञा कर्ण बधिर शाला, घरौंदा मल्टीडिसएबिलिटी, सेवा निकेतन, प्रेरणा स्कूल ऑफ ब्लाइंड्स, आकांक्षा स्कूल ऑफ मेंटल जैसी संस्थाओं के विशेष बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. आयोजक सतीश कटियारा, स्वाति सोनवानी, डॉ अल्पना देशपांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक साथ अधिकतम दिव्यांग बच्चों द्वारा राष्ट्रगीत गाकर छत्तीसगढ़ के नाम रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री केदार कश्यप रहेंगे. इसके अलावा महापौर प्रमोद दुबे, आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सुनील सोनी, अशोक बजाज, सच्चिदानंद उपासने, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, कुलदीप जुनेजा, जितेंद्र बडवानी, अजीत कुकरेजा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

इस आयोजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.