रायपुर. पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार के 14 साल पूरे होने पर कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता है कि समान काम के लिए समान वेतन क्या होता है. ये बात उन्होंने सरकार के 14 साल पूरे होने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही थी. इस बयान का शिक्षाकर्मी नेता काफी विरोध कर रहे हैं और उन्हें लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

मंत्री के बयान के जवाब में शिक्षाकर्मी उनका लिखा एक खत वायरल कर रहे हैं. इस खत को उन्होंने फरवरी 2003 को तात्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लिखा था. मज़ेदार बात है कि इस पत्र में उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की अनुशंसा की थी. अब इस ख़त को लेकर शिक्षाकर्मी अपने वायरल संदेश में पंचायत मंत्री के हालिया बयान का मज़ाक उड़ा रहे हैं.

कोई कह रहा है कि लोग समय के साथ सीखते हैं मंत्री जी तो समय के साथ भूलते जा रहे हैं. पहले उन्हें समान वेतन समान काम का मतलब पता था, अब नहीं मालूम. कई शिक्षाकर्मियों ने लिखा है कि शिक्षामंत्री अगर शिक्षाकर्मी से पढ़े होते तो इतनी आसानी से नहीं भूलते.

आप देखिए उनका पुराना ख़त और नया बयान

 

फरवरी 2003 में अजय चंद्राकर का लिखा ख़त

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BePRsmY8gNA[/embedyt]