रायपुर। छग में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 14 हजार 519 मरीज सामने आए हैं. जबकि 183 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
छग में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 16 हजार 188 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 4 लाख 49 हजार 600 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 6 हजार 467 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 22 हजार 751 है. जबकि आज 45 हजार 765 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Corona virus: हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण करने में छत्तीसगढ़ का स्थान दूसरा
इन जिलों में कोरोना के अधिक मरीज
रायपुर जिले में अकेले 3081 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 1659, राजनांदगांव में 885, बिलासपुर में 1260, कोरबा में 699, बेमेतरा में 300, कवर्धा में 283, धमतरी में 315, बालौदाबाजार में 625, महासमुंद में 299, गरियाबंद में 368, रायगढ़ में 855, जांजगीर में 661 कोरोना मरीज मिले हैं.
कई जिलों में कोरोना से मौत
रायपुर में कोरोना वायरस से मंगलवार को 67 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 32, जांजगीर में 12, धमतरी में 8, दुर्ग में 16, रायगढ़ में 9, कोरबा में 7, जशपुर में 5, कवर्धा में 6, बेमेतरा में 5 कांकेर में 3 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
देखें जिलेवार आंकड़े-
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें