रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेश बंद स्थगित कर दिया है. दरअसल देर रात शिक्षाकर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली. जिसके बाद कांग्रेस ने भी अपना प्रदेश बंद स्थगित कर दिया है. आज शिक्षाकर्मियों के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदेश बंद का ऐलान किया था.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि जेल नियमों का उल्लंघन किया गया है. बघेल ने आरोप लगाया कि देर रात शिक्षाकर्मियों से मुलाकात करना नियम विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के दबाव का असर है.
बघेल ने इसे कांग्रेस की जीत बताई. उन्होंने कहा कि अभी तो शिक्षाकर्मी नेताओं से चर्चा नहीं हुई है. बघेल ने एक बार फिर ये बात कही कि शिक्षाकर्मियों की मांग को सरकार पूरा करे.
गौरतलब है कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों ने बिना शर्त के हड़ताल वापस ले ली, इस बात की जानकारी सरकार के जनसंपर्क विभाग ने दी. जानकारी के मुताबिक शिक्षाकर्मी नेताओं को जेल ले जाया गया, जहां बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया. शिक्षाकर्मी करीब 15 दिनों से संविलियन समेत 9 मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. सरकार की सख्ती के बाद कई नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे या अंडरग्राउंड हो गए थे.