स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक और जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस जीत के साथ ही एक बार फिर से प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है. सनराइजर्स की टीम ने जीत के लिए 172 रन का टारगेट सेट किया था. जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर दिया. 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: ये है ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम, जवाब सुनते ही खुशी से झूम उठे फैंस
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर लय में दिखे और 55 गेंद में 57 रन बनाए. पारी में 3 चौका और 2 सिक्सर लगाया. जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हो गए. मनीष पांडे ने 46 गेंद में 61 रन बनाए. पारी में 5 चौका और एक सिक्सर लगाया. केन विलियम्सन ने 10 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 4 चौका और एक सिक्सर लगाया. केदार जाधव ने भी 4 गेंद में 12 रन बनाए. पारी में एक चौका और एक सिक्सर लगाया.
चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में दो विकेट लुंगी नगदी ने हासिल किए. 4 ओवर में 35 रन खर्च किए. एक विकेट सैम कुर्रान ने 4 ओवर में 30 रन खर्च करके एक विकेट लिया. दीपक चाहर ने 3 ओवर में 21 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं लिए. शर्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 44 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं लिए. मोइन अली ने 2 ओवर में 16 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं लिए. रविंन्द्र जडेजा ने 3 ओवर में 23 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं लिए.
इसे भी पढ़ें- इस कंगारू खिलाड़ी ने आखिर आईपीएल को बीच में ही क्यों छोड़ दिया, कही बड़ी बात
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी
चेन्नई के बल्लेबाजों की बात करें, तो टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की. फाफ डुप्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े. 13 ओवर में ये साझेदारी दोनों सलामी बल्लेबाजों ने की. रितुराज गायकवाड़ 44 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हुए. पारी में 12 चौके लगाए, फाफ डुप्लेसिस 38 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए, मोइन अली ने 8 गेंद में 15 रन बनाए, पारी में एक चौका लगाया, सुरेश रैना ने 15 गेंद में नाबाद 17 रन बनाए पारी में 3 चौका लगाया, इसके अलावा 6 गेंद में नाबाद 7 रन रविंन्द्र जडेजा ने बनाए.
सनराइजर्स हैदाराबाद की गेंदबाजी
सनराइझर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में राशिद खान अकेले ने 3 विकेट हासिल किए. बाकी किसी भी गेदंबाज को कोई विकेट नहीं मिल सका.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें