स्पोर्ट्स डेस्क। देश में जहां कोरोना का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर देश में आईपीएल भी जारी है, इस बीच आईपीएल को बीच में ही छोड़कर अभी  हाल ही में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जा चुके हैं, जिसमें एडम जंपा का भी नाम है, एडम जंपा आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम  में शामिल थे, लेकिन अब जंपा आईपीएल के सीजन-14 से बाहर भी हो गए हैं। एडम जंपा के अलावा आरसीबी के ही तेज गेदंबाज केन रिचर्ड्सन भी आईपीएल सीजन-14 के बाकी बचे मैच में नहीं खेलेंगे, दोनों खिलाड़ी दोहा होते हुए मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे.

एडम जंपा ने आईपीएल का ये सीजन आखिर क्यों छोड़ा इसका कारण उन्होंने बताते हुए कहा है कि उन्हें भारत में बाये बबल छोड़ने के बाद उनता सेफ महसूस नहीं होता, जितना यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान लगता था ऑस्ट्रेलिया के इस लेग स्पिनर ने कहा बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता, लेकिन टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है हमें यहां हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने का कहा जाता है मुझे यही सबसे अजीब लगता है।

इसे भी पढ़े- एक गेंद में जीत के लिए 6 रन की थी दरकार, स्ट्राइक पर थे पंत, जानिए कैसे आरसीबी ने जीता मैच

कंगारू खिलाड़ी एडम जंपा आगे कहते हैं कि 6 महीने पहले दुबई में जो आईपीएल का आयोजन हुआ था उसमें ऐसे हालात नहीं थे मुझे लगता है कि वो काफी अधिक सुरक्षित था निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाया जाना चाहिए था, लेकिन इसमें कई बार राजनीति वगैरह भी होती है, एडम जंपा ने आगे कहा कि बेशक इस साल के आखिर में यहां टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है क्रिकेट की दुनिाय में अगला बड़ा फैसला इस पर होना है  हलांकि इसमें अभी 6 महीने का बड़ा वक्त बाकी है।

इसे भी पढ़े- इंडिया में ऑक्सीजन संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा काम, जमकर हो रही है तारीफ

एंड्रयू टाई भी जा चुके हैं वापस

इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई भी भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पहले ही देश छोड़ चुके हैं देश में कोरोना वायरस महामारी के कहर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 14 क्रिकेटर अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं, जिसमे कोच और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं।

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material