रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में राज्य में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी संभागों के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और आवश्यक सुझाव लिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री की अपील पर समस्त औद्योगिक संस्थानों ने कोरोना को हराने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा से और प्रमुख सचिव उद्योग मनोज पिंगुआ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में किसान ने मांगा चावल, तो खाद्य मंत्री ने कहा- ‘मर जाओ, दोबारा फोन मत करना’
मुख्यमंत्री बघेल ने चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सभी औद्योगिक परिसर और खदान संयंत्र के आसपास के गांवों में सघन रूप से जनजागरूकता का अभियान चलाया जाए. इसके तहत समस्त औद्योगिक संगठनों को वहां कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों सहित लोगों को कोरोना की दवाईयों के किट का वितरण तत्परता से कराए जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते ही अगर व्यक्ति दवा का सेवन प्रारंभ कर दें, तो वह बढ़ नहीं पाता है. गंभीर हालात जैसे स्थिति का सामना करना नहीं पड़ता है. इससे बीमारी के अकस्मात रूप से बढ़ने और रोकने में काफी मदद मिलती है.
इसे भी पढ़ें- जिंदा महिला को चिता पर लिटाने का मामला: पूर्व CM रमन सिंह बोले- ‘बीमार कांग्रेस सरकार खुद वेंटिलेटर पर है’
मुख्यमंत्री बघेल ने चर्चा करते हुए सभी औद्योगिक संगठनों को अपने-अपने संस्थान में कोविड-19 के गाइडलाइन का शत- प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के लिए विशेष जोर दिया. इसी तरह उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी संस्थानों में वैक्सीनेशन के कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में शासन-प्रशासन के साथ सभी वर्ग के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने इनमें औद्योगिक संगठनों से सतत रूप से मिल रहे सहयोग की भी सराहना की.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें