गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर है. मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मारे गए नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष नक्सली बताए जा रहे हैं. सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों को ढेर कर दिया. खबरों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. आंकड़ा 11 तक जा सकता है.
वहीं घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ झिंगानुर थाना क्षेत्र के कल्लेड के जंगल में हुई. गढ़चिरौली पुलिस की ये इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बता दें कि गढ़चिरौली महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है. नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह का ऐलान कर रखा है. इसी दौरान ये मुठभेड़ हुई है. पुसिल को खबर मिली थी कि गढ़चिरोली में सिरोंचा तहसील के झिंगानुर पुलिस स्टेशन के कल्लेड जंगल इलाके में नक्सलियों का एक बड़ा कैंप है. सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया.