कोंडागांव। कोंडागांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. मर्दापाल थाना इलाके के हेडली के जंगल में ये मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में जिला पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है.
एसपी आशुतोष सिंह ने कहा कि हेडली के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है, जिसमें घायल हुए जवान को रायपुर रेफर किया गया है. घायल जवान का नाम कोमल खलको है, जो हेड कॉन्स्टेबल है.
गौरतलब है कि अभी नक्सलियों का PLGA सप्ताह चल रहा है. आज इसका 5वां दिन है. 2 दिसंबर से नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने का ऐलान किया था. इस दौरान वे बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर्स भी फेंक रहे हैं.
वहीं नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. लगातार सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. साथ ही एंटी नक्सल ऑपरेशन को भी अंजाम दिया जा रहा है.