मुंबई. भारत में इस समय कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखी है. दूसरी लहर में कई भी सेलिब्रिटीज भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. देश के इस मुश्किल घड़ी में सोनू सूद सहित कई सेलेब्स आम लोगों की मदद के लिए सामने आ रहें हैं. सभी अपने लेवल से लोगों की मदद कर रहे हैं. हाम बात कर रहे है Arjun Gowda की.

वहीं अब कन्नड़ सुपरस्टार Arjun Gowda खुद ड्राइवर बन गए और कोरोना मरीजों की मदद करते हुए खुद एम्बुलेंस ड्राइव कर उन्हें अस्पताल पहुंचा रहे हैं. उनके इस इनीशिएटिव का नाम है प्रोजेक्ट स्माइल ट्रस्ट है. इतना ही नहीं, कोरोना से मौत होने पर लाशों को शमशान घाट से लेकर उसके अंतिम संस्कार तक के लिए एक्टर मदद कर रहे है. अर्जुन ने युवरात्ना और रुस्तम जैसी फिल्मों में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Gowda (@actor_arjungowda_92)

दर्जनों कोरोना संक्रमितों का करवाया अंतिम संस्कार

मीडिया के अनुसार, आपदा की इस घड़ी को लेकर अर्जुन ने बताया कि बीते कुछ दिनों में उन्होंने करीब एक दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार करवाया है. उनकी प्रियोरिटी है जिन्हें मदद की जरुरत है, उसे मदद दी जाए. ना वो कास्ट देख रहे हैं ना धर्म. जिसे जरुरत है, उसकी मदद करने की हरसंभव कोशिश कर रहे है. इसके लिए अर्जुन ने एक एंबुलेंस ले लिया है और खुद लोगों को अस्पताल पहुंचाने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- आपदा में अवसर: मेडिकल स्टोर में दवाओं की कालाबाजारी, बिक रहा था नकली सैनिटाइजर, छापेमार कार्रवाई के बाद दुकान सील 

जरूरतमंदों को पहुंचा रहे ऑक्सीजन

अर्जुन ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक मारी को केन्गेरी से काफी दूर स्थित एक अस्पताल पहुंचाया. वो आगे भी जरूरतमंदों को यूं ही मदद देते रहेंगे. आने वाले महीने में वो अपनी फिल्मों की जगह कोविड पेशेंट्स को अस्पताल ले लाने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें ऑक्सीजन की जरुरत है या किसी अन्य तरह की मदद चाहिए, वो उनसे सीधे कांटेक्ट कर सकते हैं. आपदा की इस घड़ी में वो सबके साथ हैं.