मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से देशभर में लोग काफी परेशान हैं. लाखों की संख्या में लोग रोज इस वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं. कोरोना वायरस से रोजाना हजारों लोगों की मौत भी हो रहा है. वहीं पिछले साल लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद अभी तक मैदान में डटे हुए हैं. अब Sonu Sood ने कोरोना वायरस की चपेट में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए सरकार से एक बेहद खास अपील की है.

बता दें कि गुरुवार को सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके केंद्र और राज्य सरकार से विनती की है कि वैश्वित महामारी कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का भविष्य सिक्योर किया जाए. सोनू ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम सभी को साथ में आकर उन लोगों की मदद करनी है, जिन्होंने महामारी में अपने खास लोगों को खोया है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

इस वीडियो में Sonu Sood ने कहा- ‘नमस्कार मैं आज सरकार और उन लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं जो मदद के लिए आगे आना चाहते हैं. हमने देखा है इस कोरोना की लहर में बहुत से लोगों ने अपने कीमती सदस्यों को खोया है. बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए. किसी बच्चे ने अपनी मां खो दी और दो दिन बाद उनके पिता का निधन हो गया. कईयों के माता-पिता दोनों ही नहीं रहे और उनके बच्चे बहुत छोटे-छोटे हैं. कोई 10 साल के हैं कोई 12 या 8 साल के हैं.’

वीडियों में आगे Sonu Sood कहते है- ‘मैं हमेशा सोचता हूं इनके भविष्य का क्या होगा. मेरी केंद्र सरकार या राज्य सरकार से गुजारिश है कि एक नियम बनाया जाए जिसमें कोरोना के दौरान जिन लोगों ने अपने परिवार वाले खोए हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई स्कूल से लेकर कॉलेज तक फ्री की जाए. फिर चाहे वो सरकारी स्कूल में पढ़ें या प्राइवेट में. वह जो भी डिग्री लेना चाहे ले सकें. ताकि जिन बच्चों ने कोविड में अपने माता-पिता को खोया है उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.’