सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए रायपुर जिले में देरी से ही सही पर बेड बढ़ाया जा रहा है. अब जिला चिकित्सालय पंडरी में कल से 24 बिस्तरों का आईसीयू शुरु किया गया है. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए बनाया गया है. इस आईसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ 5 बिस्तरों में वेंटिलेटर की व्यवस्था है.

इतने बनाए गए कोविड हॉस्पिटल, सेंटर

जिला प्रशासन के सहयोग से इनडोर स्टेडियम, वर्किंग वूमेन हॉस्टल फुण्डहर, धरसींवा विकासखंड मुख्यालय, तिल्दा विकासखंड मुख्यालय, साइंस कॉलेज अटारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा-नवापारा, कम्युनिटी हॉल आरंग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा-तिल्दा में प्रारंभ किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- एम्स की दूसरी मंजिल से कूदकर रोजगार सहायक ने की खुदकुशी, पत्नी ने भी आत्महत्या का किया प्रयास, स्टॉफ ने बचाया

जनसहयोग से संचालित होने वाले कोविड सेंटर

जिले में काइट धरसीवा रायपुर, सेवा भारती सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर रायपुर और डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 1 मई से टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत संभव नहीं- विकास उपाध्याय

रायपुर में बढ़ा बिस्तरों की आंकड़ा

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर जिले के इन हॉस्पिटलों और कोविड केयर सेंटरों में कुल बिस्तरों की संख्या बढ़कर 2124 हो गई है. आईसीयू बेड की संख्या भी बढ़कर 36 हो गई है. सिलेंडर एवं पाइप लाइन वाले ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 996, कंसंट्रेटर युक्त ऑक्सीजन सपोर्ट बेड़ की संख्या बढ़कर 304 हो गई है. इन चिकित्सालयों में सामान्य बिस्तरों की संख्या 752 है.

इसे भी पढ़ें- आपदा में अवसर: मेडिकल स्टोर में दवाओं की कालाबाजारी, बिक रहा था नकली सैनिटाइजर, छापेमार कार्रवाई के बाद दुकान सील 

सिविल सर्जन ने क्या कहा ?

जिला चिकित्सालय पंडरी के सिविल सर्जन डॉ. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय पंडरी में कोरोना मरीजों के लिए 30 बिस्तरों का एक अलग वार्ड भी बनाया जा रहा है. जिले के कोविड केयर सेंटर में मरीजों के भर्ती होकर इलाज के लिए जिला कंट्रोल रूम से संपर्क करें. यहां एंबुलेंस और होम आइसोलेशन की सुविधा लिया जा सकता है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack