वाशिंगटन। चंद्रमा की सतह पर जब अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग और बज आलड्रिन चहलकदमी कर रहे थे, तब अपोलो 11 मॉड्यूल में बैठे तीसरे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइकल कॉलिन्स चंद्रमा का चारों ओर चक्कर लगा रहे थे. 1969 में चंद्रमा की यात्रा पर जाने वाले पहले मानव मिशन के तीसरे यात्री 90 वर्षीय माइकल कॉलिन्स ने बुधवार को अंतिम सांस ली.

माइकल कॉलिन्स के निधन की जानकारी देते हुए उनके परिजनों ने बताया कि कैंसर के साथ लड़ाई में वे हार गए, लेकिन उन्होंने अपने परिजनों के बीच शांति के साथ अपने अंतिम दिन व्यतीत किए. माइक ने जिस तरह से अपने जीवन की चुनौतियों को हमेशा से शांत भाव से स्वीकार किया, उसी तरह से अंतिम चुनौती को भी स्वीकार किया. आज हम उनकी कमी को शिद्दत से महसूस कर रहे हैं, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि माइक ने जो जीवन जीया उसमें वे कितने भाग्यवान थे. उनके जाने के बाद हम उनकी इच्छा के अनुसार शोक न मनाते हुए जश्न मनाएंगे.