गुवाहाटी। असम चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन कांग्रेस से आगे चल रही है. असम की सबसे हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट माजुली है, जहां से मुख्यमंत्री सर्बानद सोनोवाल मैदान पर हैं. माजुली सीट पर मुख्यमंत्री 2400 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

120 सीटों के रूझान में बीजेपी 80 सीट पर आगे चल रहे हैं. कांग्रेस 39 सीट पर व अन्य एक सीट पर है.

बता दें कि सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी सरकार में खेल एवं युवा मामलों के राज्यंमंत्री (स्वैतंत्र प्रभार) का पद संभाल चुके हैं. 2016 असम विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे. माजुली विधानसभा सीट पर सोनोवाल को 49 हजार से अधिक मत प्रप्त हुए थे, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राजीव लोचन पेगू को 19 हजार के भारी अंतर से चुनाव हराया था. पार्टी को जीत मिलने के बाद 24 मई को उन्होंने असम के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

सोनोवाल का जीवन परिचय

डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातक और गौहती विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री लेने वाले सोनोवाल को गतिशील युवा राजनेता के रूप में जाना जाता है. उन्हें जातिया नायक के रूप में भी जाना जाता है, जो राज्य के सबसे पुराने छात्र निकाय एएएसयू द्वारा दिया गया एक नाम है. सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शरीक हुए थे.

Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें