यशवंत साहू,भिलाई। दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को एक्सटेंशन मिल गया है. 30 अप्रैल को दुर्ग CMHO डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के एक दिन बाद ही सरकार ने बिना देरी किए एक्सटेंशन दे दिया. उन्हें बतौर संविदा अधिकारी नियुक्ति दी है. छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आदेश भी जारी हो गया.

स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव सुरेंद्र सिंह बांधे ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं निरंतर बनाए रखने की दृष्टि से राज्य शासन ने सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत विशेष प्रकरण का उपयोग किया है.

इसे भी पढ़ें- छग: शिक्षा विभाग के उप संचालक की कोरोना से मौत, एम्स में चल रहा था इलाज

नियम 9 (3) एवं 4(3) को नियम 17 के तहत शिथिल करते हुए डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर सेवानिवृत CMHO को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से सीमित अवधि के लिए संविदा नियुक्ति दे दिया है. डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर आगामी आदेश तक पदस्थ रहेंगे.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack