सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में उप संचालक के पद पर पदस्थ अरुण सिंह की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका रायपुर के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

जानकारी के मुताबिक करीब 12 दिन पहले उप संचालक अरुण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले 10 दिन से उनका एम्स रायपुर में इलाज जारी था. आज उन्होंने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- सलाखों के पीछे कोरोना: इस उपजेल में कोरोना का कोहराम, इतने की मौत, 75 कैदी संक्रमित… 

माशिमं के सचिव वीके गोयल ने बताया कि अरूण सिंह उनके साथ काम कर चुके हैं. वो काम से कोई समझौत नहीं करते थे. उनका शिक्षा में अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान शोक कुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.

इसे भी पढ़ें- बंगाल में ‘PK’ की भविष्यवाणी दिख रही सही, फिर क्यों BJP को लेकर हलक में अटकी सांस ? 

बता दें कि अरुण सिंह व्यापम रायपुर में संयुक्त नियंत्रक और बिलासपुर विश्वविद्यालय में कुलसचिव जैसे पदों पर अरुण सिंह रह चुके थे.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack