गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को होनी है. इसके लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. गुजरात का चुनाव सत्तासीन भाजपा के लिए चुनौती है. किसी भी कीमत पर वो यहां अपनी साख बरकरार रखना चाहती है. इसलिए गुजरात में चुनाव प्रचार में सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.
आज पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की रैलियां हैं. आज पीएम मोदी सूरत में चुनावी रैली करने वाले हैं.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कडना, खरेलू, सिद्धपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहमदाबाद में रैली करेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज गुजरात में रहेंगे. वे यहां सोमनाथ मंदिर में दर्शन कर राजकोट, वडोदरा में रैलियां करेंगे.
इधर इस बार कांग्रेस के अलावा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी भाजपा को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वे आज भावनगर में रैली करेंगे.
कांग्रेस भी पूरी तरह आक्रामक
वहीं आज कांग्रेस भी अपना पूरा जोर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लगाएगी. कांग्रेस के 25 से 30 नेताओं का यहां जमावड़ा है. कांग्रेस नेता अलग-अलग शहरों में मीडिया से रू-ब-रू होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.
आज कांग्रेस गुजरात में हुए विकास को लेकर भाजपा से सवाल पूछेगी. राहुल गांधी ने भी अपनी रैलियों में बार-बार कहा है कि जब भी वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से विकास को लेकर सवाल करते हैं, तो उन्हें सिर्फ चुप्पी ही मिलती है.
बता दें कि गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे दौर की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. 18 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.