हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे भी है जो बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और घूम रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने निकले तहसीलदार बहादुर ने इस दौरान ऐसा कुछ कर दिया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

मामला इंदौर के पास देपालपुर के चमन चौराहे का जहां जनता कर्फ्यू को तोड़ने वालों पर तहसीलदार बजरंग बहादुर ने कार्रवाई की। उनकी अमानवीय हरकतों का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराने के साथ ही उन्हें मेढक चाल चलवाने लगे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को पीछे से लात मार दी। उनके इस कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों और लोगों में काफी रोष है। फिलहाल इस मामले में तहसीलदार बहादुर अब बोलने से बच रहे हैं।