रायपुर. कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेली ओपीडी सेवा शुरू की गई है. जिसके तहत टेली कंसल्टेंशन सेंटर के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों निःशुल्क परामर्श दे रहे हैं. पहले दिन इस विशेष सुविधा का लाभ 9 लोगों ने लिया है.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है. इस सुविधा में स्मार्टफोन फोन एवं इंटरनेट के माध्यम से लोग जुड़कर घर बैठे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से सीधे जुड़ सकते हैं. वहीं पहले दिन भी बुखार, कमजोरी, घबराहट, अनिद्रा एवं कोरोना पॉजिटिव से रिकव्हर हो चुके लोगों ने इसका लाभ उठाते हुए संवाद किया है.

इसे भी पढ़े- पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का अपहरण, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार… 

अंबेडकर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी परेशानियों को जानने-समझने के बाद उन्हें डाईट, योगा, मेडिटेशन, नियमित दिनचर्या, वॉक करने, अपने आप को व्यस्त रखने के साथ ही आवश्यतानुसार दवाई और जांच के लिए परामर्श दिए हैं. वहीं राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए इस वर्चुअल टेली ओपीडी सेवा से जुड़कर लोग प्रतिदिन (शासकीय अवकाश को छोड़कर) सुबह 10.30 से 11.30 तक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श निःशुल्क ले सकते हैं.

इसे भी पढ़े-  रामायण के रावण की मौत की खबर वायरल, आहत लक्ष्मण ने हाथ जोड़कर लोगों से की विनती

डॉक्टरों से कैसे जुड़े ?

डॉक्टरों से जुड़ने के लिए जूम एप्प पर एक जूम मीटिंग तैयार किया गया है. https://zoom.us/j/94714208087?pwd=VXdZT2VBQ2xzR0tWdW0rL05lS3NwQT09 ये उस जूम मीटिंग का लिंक है, जिसे क्लिक करके आप इसका लाभ उठा सकते हैं. वहीं लिंक में जाने के बाद इसका Meeting ID: 947 1420 8087 डालने के बाद Passcode: 123456 डालना होगा जिसके बाद आप इसमें जुड़ जाएंगे.