यशवंत साहू, भिलाई। भाजपा के वरिष्ठ पार्षद और पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय खन्न का कोरोना से निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद शुरू के 10 दिन होम आइसोलेशन में रहे. इसके बाद निजी अस्पताल में 35 दिनों तक उपचार के बाद आज ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिर गया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
आंबेडकर नगर परदेशी चौक से चुनाव लड़ने वाले संजय खन्ना दो बार के भाजपा पार्षद रहे. दोनों बार उन्हें एकतरफा वोट मिले. पूर्व पार्षद महेश वर्मा, जोन अध्यक्ष भोजराज सिन्हा, भाजपा नेता शारदा गुप्ता समेत अन्य उनके साथी लगातार उनके बेहतर उपचार के लिए प्रयासरत रहे. पहले दिन से संजय खन्ना के बेहतर उपचार के लिए मोर्चा संभाले रहे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
इसे भी पढ़ें : मेकाहारा के मेट्रन ऑफिस के खिलाफ शिकायत, स्टाफ नर्सों ने ड्यूटी में भेदभाव का लगाया आरोप…
कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे संजय खन्ना
संजय खन्ना के काफी करीबी पूर्व पार्षद महेश वर्मा बताते हैं कि उन्होंने संजय के साथ राजनीति की शुरुआत की. वे भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रहे. राजेश मूणत की टीम में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहे. अभी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहे. उन्होंने बताया कि संजय पहली बार तकरीबन 1700 वोटों से चुनाव जीते थे. दूसरी बार भी संजय ने कांग्रेस समेत अन्य दलों के पार्षद प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवा दी थी. जनाधार वाले नेता रहे संजय कभी किसी विवाद में नहीं रहे.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material