सत्यपाल राजपूत, रायपुर। महासमुंद जिला जेल से कैदी फरार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण मुख्य प्रहरी और तीन प्रहरी को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर हुई है. वहीं फरार पांच कैदी में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो की तलाश जारी है.
दरअसल, महासमुंद जिला जेल से दीवाल फांदकर 5 कैदियों के फरार होने की घटना पर गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसके बाद कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण मुख्य प्रहरी सहित तीन प्रहरी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं.
मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आज जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर 6 मई को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक तैनात मुख्य प्रहरी राजकुमार त्रिपाठी और प्रहरी गणेश कुमार एक्का, भरतलाल सेन एवं सुखीराम कोसले को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : उपजेल में कोरोना विस्फोट, 15 कैदी मिले संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती
इसे भी पढ़े- Anushka Sharma और Virat Kohli ने शुरू किया Ketto के साथ कैंपेन, जाने क्या है ये
जेल मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि जिला जेल महासमुंद में पांच विचाराधीन बंदी धनसाय (33 वर्ष), डमरूधर (24 वर्ष), राहुल (22 वर्ष), दौलत (23 वर्ष) एवं करन (21वर्ष) विभिन्न धाराओं के तहत जेल में बंद थे. ये पांचों कैदी लगभग अपरान्ह 3 से 3.30 बजे बैरक नम्बर 5 से लगे दीवार में दो बंदियों के उपर एक बंदी चढ़कर टयूब राड की पट्टी के सहारे एक गमछा एवं एक शॉल को जोड़कर हुक को सोलर फ्रेंसिंग वायर के क्लेम्प में फंसाया. फिर उसके सहारे पांचों बंदी बारी-बारी से चढ़कर जेल से फरार हो गए. फरार पांच बंदियों में से तीन बंदी डमरूधर, दौलत एवं करन को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो बंदियों धनसाय एवं राहुल की तलाश जारी है.