शब्बीर अहमद, भोपाल। छिंदवाड़ा के बाद अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला टीकाकरण अधिकारी ने आला अधिकारियों पर वैक्सीनेशन को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. टीकाकरण अधिकारी ने दबाव का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

राजधानी भोपाल में जिला टीकाकरण अधिकारी के पद पर पदस्थ कमलेश अहिरवार ने सीएमएचओ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। एक लाइन में उन्होंने लिखा है कि कार्य के अत्याधिक दबाव के कारण मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन पर ये अत्याधिक दबाव कौन बना रहा था।

इसे भी पढ़ें- इंदौर के बाद अब इस जिले में डॉक्टर से अभद्रता, तहसीलदार पर आरोप, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऐसा मामला शुक्रवार को सामने आया था. यहां पदस्थ डॉक्टर चिरंजीवी पवार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अपनी आपबीती सुनाई. डॉक्टर का कहना है कि तामिया में पदस्थ तहसीलदार द्वारा उन्हें कोविड-19 संक्रमण में जांच कम होने के लिए जिम्मेदार मानते हुए धमकाया जा रहा है. साथ ही गाली-गलौच और अभद्रता की जा रही है. डॉक्टर चिरंजीवी ने आरोप लगाया की टारगेट पूरा करने के चलते तहसीलदार मनोज चौरसिया हमेशा शासकीय नियमावली के विरुद्ध जाकर बात करते हैं. साथ ही मुझ पर लापरवाह होने का आरोप लगाते हैं.

Read More : बारात लेकर जा रहे दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, हुआ ऐसा की पुलिस ने दर्ज की एफआईआर