ग्वालियर। देश में कहर ढा रही कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के बीच भी लोग शादी करने से नहीं मान रहे हैं. लेकिन इन शादियों से कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे अधिक हो गया है. ऐसा ही एक ताजा मामला मध्‍य प्रदेश के धार जिले के बाद ग्वालियर में सामने आया है. यहां बिना मास्क लगाए बारात लेकर जा रहे दूल्हे सहित 4 बारातियों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया.

पूरा मामला ग्वालियर के इंदरगढ़ थाना का है. जहां एक बारात में दूल्हा सहित बाराती बिना मास्क लगाए जा रहा थे. साथ बारात में आधे सैकड़े से अधिक लोग शामिल थे. इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने दूल्हा रूपेश जाटव और उसके बड़े भाई जालंधर समेत अन्य चार लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन के चलते मामला दर्ज कर लिया है. यह शहर में दूल्हे पर एफआईआर का पहला मामला है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के धार जिले में भी बीते शुक्रवार ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां शादी करने का ख्‍वाब सजाए हुए एक दूल्‍हा और उसकी कार चला रहा ड्राइव कोरोना पॉजिटिव निकले थे. दोनों के संक्रमित होने का मामला तब आया, जब पुलिस ने रास्‍ते में जा रहे दो वाहनों को रोका और रैपिड एंटीनज टेस्‍ट करवाया तो दूल्‍हा और उसका ड्राइव दोनों ही कोविड-19 से पॉजिटिव निकले.  वहीं पुलिस ने दूल्‍हे और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.