शरद पाठक, छिंदवाड़ा. कोरोना संक्रमण काल में दिन रात मेहनत करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए छिंदवाड़ा से अच्छी खबर सामने आई है. ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पुलिस कर्मचारी और उनके परिजनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा सहित 50 बिस्तरों का अस्पताल शुरू किया गया है. इस अस्पताल में पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों को उपचार की सुविधा दी जाएगी.
कोरोना के खिलाफ संघर्ष में लगातार सबसे अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों के आये दिन संक्रमित होने की खबरें आती रहती है,लेकिन उनको समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण परेशानियां बढ़ जाती है.इन्हीं परेशानियों के समाधान की दिशा में विचार कर छिंदवाड़ा पुलिस ने अच्छी पहले करते हुए पुलिसकर्मियों के लिये 50 बिस्तर वाले कोविड हॉस्पीटल की शुरुआत की है.
जगह खाली होने पर सामान्य मरीजों को भी भर्ती
जानकारी के अनुसार 24 बेड पुलिस लाइन हॅास्पिटल में बनाए गए हैं एवं 26 बेड एसएएफ अस्पताल में बनाए गए हैं. जगह खाली होने पर इन अस्पतालों में आम जनता का इलाज भी किया जा सकेगा.
अस्पताल का शुभारंभ जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने किया
छिंदवाड़ा के पुलिस लाइन एवं एसएएफ परिसर में आज कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए 50 बिस्तर के अस्पताल का शुभारंभ जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान द्वारा किया गया. इस अस्पताल में ऑक्सीजन, मेडिकल स्टॅाफ , दवाइयों एवं सभी सुविधाएं मरीजों को प्रदान की जाएंगी. पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आज इस अस्पताल का उदघाटन कर पुलिस कर्मियों को समर्पित किया गया.
Read More : बाइक सवार बंदूकधारी बदमाशों ने शहर में की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक महिला घायल, शहर में दहशत का माहौल
पुलिसकर्मियों को मुआवजा मामले में जल्द निर्णय लिया जाएगा
इस अवसर पर ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर जान देने वाले पुलिसकर्मियों को मुआवजा ना मिलने के मुद्दे पर आई ने कहा कि मीडिया द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है. इस संबंध में जल्द कार्यवाही कर ऐसे प्रकरणों का निपटारा करेंगे.
Read More : शिवराज मामा, आपके राज में ये क्या हो रहा है, भांजियों को भी दी गई ऐसी सजा !
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें