मुरैना। कोरोना संक्रमण रोकने शहर में जारी कोरोना कर्फ्यू एवं पुलिस जवानों की तैनाती के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है. अज्ञात बाइक सवार बंदूकधारियों ने रैली की शक्ल में शहर में बेखौफ ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे शहर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.

वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग से एक महिला घायल हो गई. कई घरों में कारतूस लगने से छेद हो गए हैं. इन बदमाशों की करतूत को देखकर लग रहा है कि उन्हें पुलिस प्रशासन का भी भय नहीं है.लॉकडाउन के दौरान हुए इस घटनाक्रम की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है.

जानकारी के अनुसार घटना बनखंडी रोड की

जानकारी के अनुसार घटना बनखंडी रोड की है जहां अज्ञात लोगों ने रैली निकालकर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने इस दौरान लगभग 1 दर्जन से अधिक राउंड में फायरिंग किए हैं. बदमाशों ने फायरिंग के साथ पत्थर भी बरसाए हैं.उन्होंने खड़ी बस और वाहनों के अलावा घरों को भी निशाना बनाया. कई घरों के दरवाजे और दुकान के शटर पर कारतूस लगने से छेद हो गए हैं.

फायरिंग से घायल महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया

इस दौरान वहां पर दहशत का माहौल रहा. किसी ने भी प्रतिवाद करने की हिम्मत नहीं दिखाई. वहीं फायरिंग से घायल महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. समाचार के लिखे जाने तक फॉयरिंग करने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर थे. वहीं बदमाश कौन थे और कहां से आए थे इसका पता नहीं चल पाया है.

Read more :  कोविड वार्ड में युवती से अश्लील हरकत, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार