अनिल सक्सेना, रायसेन। कोरोना का संक्रमण रोकने लोग अपनी अपनी तरह से घरेलू उपचार कर संक्रमित होने से बचने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दीवानगंज पुलिस ने भी जुगाड़ से अनोखी भाप मशीन बनाई है. चौकी के कर्मचारी ड्यूटी के साथ ही साथ भाप लेकर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं.
संक्रमण का खतरा हर समय बना रहता
बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है. कोरोना महामारी से जंग में पुलिस कर्मी 24 घंटे पहली पंक्ति में योद्धा की तरह तैनात रहते हैं. ऐसे में उनको संक्रमण का खतरा हर समय बना रहता है. कई पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मी बचाव के तमाम उपाय अपना रहे हैं. पुलिस ने भाप लेने के लिए जुगाड़ से स्टीम सिस्टम बनाया है.
Read more : एमपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कहीं गिरे ओले तो कई जिलों में हुई तेज बारिश
जाने से पहले और आने के बाद भी भाप लेते
पुलिस चौकी में यह स्टीम सिस्टम लगाया गया है. जिससे पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने फील्ड पर जाने से पहले भाप लेकर जाते और आने के बाद भी भाप लेते है. इससे उनमें संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. कई मेडिकल प्रोफेशनल्स भाप लेने की सलाह लोगों को दे रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले भी अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो गए हैं. इसके लिए उन्होंने यह व्यवस्था शुरू की है.
सीटी वाली नॉब से भाप निकलने लगता
सलामतपुर थाना दीवानगंज पुलिस चौकी में भाप लेने की यह व्यवस्था चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा की गई है. इसके लिए एक बड़े कुकर से भाप मशीन तैयार की गई है. कुकर की सीटी वाली नॉब पर लंबी पाइप लगा दी गई है. कुकर में पानी भरकर नीम, अदरक और रोग प्रतिरोधक चीजें डालकर उसे आग पर चढ़ाया जाता है. पानी उबलने के बाद सीटी वाली नॉब से गरम गरम भाप निकलने लगता है, जिसे पाइप के जरिए पुलिस कर्मचारी भाप लेते हैं।
Read more : डॉक्टर ने परिवार से बड़ा फर्ज को माना, संक्रमित परिवार को छोड़कर कर रहे मरीजों की सेवा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें