प्रह्लाद सेन, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में बिन मौसम बरसात जमकर हुई. शहर में तेज आंधी के जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा मंडला और सिवनी में तेज बारिश की साथ ओले गिरे हैं. तेज बारिश से शहर तर बतर हो गया. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी हैं. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही तेज भारी होने की आशंका जताई थी.

आंधी से फटे पोस्टर- बैनर
शहर में कई दिनों से तेज गर्मी थी और लू चल रही थीं, लेकिन अचानक तेज हवा चलने से आसमान में बादल छा गए, और देखते ही देखते जमकर बारिश हुई. जो लगभग 1 घंटे तक चली. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया. वहीं तेज आंधी चलने से कई टंगे पोस्टर- बैनर फट गए.

गर्मी से मिली राहत
बेमौसम बरसात ने तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी. मई के महीने में सबसे ज्यादा गर्म होती है. वहीं बीते दो दिनों से जबलपुर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन बारिश होने की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मंडियों में किसानों के गेहूं की उपज पर प्रभाव

वहीं रबि के फसल जिसमें गेहूं को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इस समय ज्यादातर किसानों की उपज बाहर रखी हुईं हैं या फिर मंडी में पड़ा हुआ है. जिससे किसानों को नुकसान हो सकता है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा था. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी. वहीं जबलपुर संभाग में विभाग ने आंधी के साथ तेज बारिश और ओले गिरने की संभावनाएं जताया था.