महासमुंद. सिरपुर क्षेत्र के किसान वैसे ही तीन दंतैल की आमद से ऐसे ही परेशान है. अब उनकी परेशानी जंगली सुआर ने बढ़ा दी है. इन दिनों जंगलों से निकलर ये जंगली सुअर खेतों में पहुंच रहे है और नुकसान कर वापस जंगल की ओर चले जा रहे हैं. ऐसा प्रतिदिन हो रहा है. क्षेत्र में मूंगफली व धान की फसल ली गई है.

 ज्यादातर मूंगफली के फसल को नुकसान जंगली सुअर नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसे लेकर किसानों चिंतित है. वहीं वन विभाग से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रहा है. क्षेत्र में तैनात टीम केवल हाथियों पर ही नजर रख रही है. मामला सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पिरदा का है. वहीं इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना का कहना है कि जंगली सुअर के फसल क्षति का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. इसके लिए पीड़ित किसानों को विभाग में आवेदन करना होगा. प्रकरण तैयार कर मुआवजा दिया जाएगा.

40 एकड़ में मूंगफली की खेती

ग्राम पिरदा में किसानों ने इस साल करीब 40 एकड़ में मूंगफली की फसल ली है. पिछले चार दिनों के अंदर सुअरों ने करीब दो से तीन एकड़ की फसल को रौंद दिया है. मूंगफली की खेती खराब होने से किसानों को आर्थिक क्षति पहुंची है. इस संबंध में किसान अमजद खान ने बताया कि समीप के जंगल से करीब दर्जन भर से अधिक सुअर रात में आतें हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसकी शिकायत किसानों ने वन विभाग के अफसरों को देते हुए मुआवजे की मांग की है. किसानों ने कहा कि वे पहले हाथी से परेशान से थे अब उनकी परेशानी जंगली सुअरों ने बढ़ा दी है.

जिले में विभिन्न गतिविधियों का अभियान चलाकर मनाए रेडक्रास दिवस

महासमुंद. विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया गया. इस अवसर पर जिला संगठक इंडियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा महासमुंद अशोक गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न संस्थानों के यूथ रेडक्रास सोसाइटी के वालेंटियर द्वारा अपने प्रभारी अधिकारीयों के मार्गदर्शन में गीत, कविता, वीडियो सन्देश,अपने घर आंगन में रंगोली निर्माण, पोस्टर निर्माण, दीवारों पर नारा लेखन आदि गतिविधियों का आयोजन किया.

जनरल स्टोर्स में 12 हजार की चोरी

महासमुंद. लॉकडाउन में अज्ञात चोरों ने एनएच-53 स्थित एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान के गल्ले में रखे 12300 रुपए को चुरा लिया है. घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोड़ारी में एनएच-53 स्थित जनरल स्टोर्स दुकान की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोड़ारी निवासी सुरज दुबे का एनएच – 53 घोड़ारी में जनरल स्टोर्स की दुकान है. वह 7 मई को शाम 6 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था. दूसरे दिन सुबह आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था. रात में अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 4500 एवं दूसरे गल्ले में रखे पर्स, जिसमें  6 हजार रुपए, मोबाइल व एक घड़ी को चोरी कर ले गया.

अल्टो कार से शराब परिवहन करते एक गिरफ्तार

महासमुंद. अल्टो कार में महुआ शराब परिवहन कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. शराब लेकर बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहा था टीम ने सूचना पर एनएच-353 लभरा मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा है. कार में 8 लीटर महुआ शराब था, जिसे जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी युवक रायपुर का रहने वाला है. थाने से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अल्टो कार क्रमांक सीज 04 बी 6007 में एक युवक सवार है, जो महुआ शराब लेकर महासमुंद की ओर आ रहा है . सूचना पर टीम ने लभरा मोड़ के पास घेराबंदी कर उक्त कार को रोककर तलाशी ली. इस दौरान का से 2 जरिकेन में 8 लीटर महुआ शराब मिला. कार सवार प्राफेशर कॉलोनी पुरानी बस्ती मलसाय तालाब निवासी मुकेश पिता हेमंत (32) को गिरफ्तार किया.  जब्त शराब की कीमत 800 रुपए एवं अल्टो कार की कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है.

ग्राहक तलाश करते युवक गिरफ्तार

महासमुंद. अपने घर के पास महुआ शराब को बेचने ग्राहक तलाश रहा था, उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना चौकी बलौदा क्षेत्र के ग्राम अंतरझोला की है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उसके पास 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अंतरझोला निवासी नेमीचंद पिता बालेश्वर विशाल (29) अपने घर में महुआ शराब रखा है और उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर टीम वहां पहुंची और नेमीचंद को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके घर से दो 20 लीटर वाली जरिकेन से 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. इसकी कीमत  हजार रुपए आंकी गई है .

18 से 44 वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के टीका लगाने सीएम से की भाजपाईयों ने मांग

महासमुंद. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर रविवार को जिलाध्यक्ष रुप कुमारी चौधरी के आदेश पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रजीत सिंह गोल्डी ने कलेक्टर डोमन सिंह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों को वैक्सीन बिना भेदभाव के लगाया जावें. केवल अंत्योदय बीपीएल एपीएल कार्डधारियों के लिए ही केंद्र बनाया जाना अव्यवहारिक बताया. उक्त केंद्रों में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए सर्व समाजहित में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम निहित किया जावें.  राजनीति के चलते यह भी देखा जा रहा है की भारतीय वैक्सिंग के खिलाफ दुष्प्रचार करने का परिणाम सामने आ रहा हैं. वैक्सीन लगाने वाले टीमों के खिलाफ हमले की शिकायत प्राप्त हो रही है.