शरद पाठक,छिंदवाड़ा. जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अच्छी खबर है. छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ एवं मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बड़ी खेप पहुंचाई है. उन्होंने परासिया और जामई क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिए डब्ल्यूसीएल से बड़ी राशि भी स्वीकृत कराई है. इससे जिले के कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी.

सांसद नकुलनाथ और पूर्व सीएम कमलनाथ पिछले एक महीने से लगातार स्थानीय लोगों की मदद के लिये हर संभव उपाय कर रहें हैं,जिससे कोरोना से त्रस्त लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.

Read More : नर्स डे पर लामबंद हुई एमपी की नर्सें, सरकार को दी चेतावनी, कहा- सरकार मांगे नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे

विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकता अनुसार भेजे जाएंगे

जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी के चलते सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 150 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए हैं. कमल कुंज से सभी सिलेंडरों को जिला प्रशासन को सौंपा गया. इन 150 सिलेंडरों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकता अनुसार भेजे जाएंगे.

Read More : परीक्षा फॉर्म भरने से चूके पीजी और स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

कोरोना को मात देने में कारगर साबित

बता दें कि सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व सीएम कमल नाथ ने स्वयं की राशि से 150 सिलेंडर सहित अब तक 350 सिलेंडर प्रदान कर चुके हैं. इसके पहले बीते 26 अप्रैल को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए थे. नकुल नाथ ने ना केवल 179 टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई बल्कि केंद्र व राज्य सरकार की मदद लिए बिना समय पर कोरोना से रक्षा के लिए भरसक प्रयास किए हैं. उनके द्वारा इंजेक्शन, टेबलेट, ऑक्सीजन व उपलब्ध कराए गए अन्य संसाधन कोरोना को मात देने में कारगर साबित हो रहे हैं.

Read More :  नरोत्तम मिश्रा ने आरएसएस के कार्यों की तुलना कांग्रेस से की, कहा- संघ देश भर में कोविड सेंटर चला रहा लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता गरीबों को खाना खिलाते नहीं दिखा