राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सोनिया गांधी द्वारा गठित की गई कोरोना टास्क फोर्स में मध्यप्रदेश के किसी भी नेता का नाम शामिल नहीं किये जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और उसके अन्य संगठनों की तुलना आरएसएस से की। नरोत्तम ने कहा कि कोरोना काल में संघ ने देशभर में कोविड सेंटर बनाया, भी लगातार काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस का एक भी ऐसा नेता नहीं दिखा जिसने किसी गरीब को खाना खिलाया हो।

नरोत्त मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी की कोरोना टास्क फोर्स की टीम में एमपी का कोई नेता नहीं है। एमपी कांग्रेस वाले न तीन में हैं न 13 में हैं। एमपी से दिग्विजय, कमलनाथ को नहीं लेना होगा लेकिन कांग्रेस में सुरेश पचौरी जैसे बड़े नेता भी हैं, उन्हें भी नहीं लिया गया। कांग्रेस में ऐसा एक भी नेता नहीं मिला जिसने गरीब को खाना खिलाया हो और पानी पिलाया हो।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संघ कोरोनाकाल में लगातार काम कर रहा है। देश में रिकार्ड कोविड सेंटर बनाए गए हैं। संघ के जितने भी प्रकल्प हैं वो सभी जनभावना को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं।

राजीव गांधी फाउंडेशन पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि सिर्फ फाउंडेशन ही नहीं पूरा गांधी खानदान घर पर ही सिमट गया है। पूरा खानदान घर पर रह कर ही ट्विटर की राजनीति कर रहा है। इसीलिए देश की जनता ने भी उन्हें घर पर बैठा दिया है।