रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ब्लैक फंगस के संक्रमण होने की जानकारी को गंभीरता से लिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ब्लैक फंगस से निपटने छत्तीसगढ़ ने कसी कमर

दरअसल,  छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का संक्रमण होने की खबर है. इसके रोकथाम के लिए पोसाकोनाजोल और एम्फोटेरसिन-बी औषधियों की आवश्यकता होती है, जिसकी नियमित और विधिवत् आपूर्ति किया जाना अतिआवश्यक है.

मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक ने सभी जिलों में पदस्थ औषधि निरीक्षकों को अपने जिलों में औषधि पोसाकोनाजोल और एम्फोटेरेसिन-बी (समस्त डोसेज फाॅर्म, टैबलेट, सीरप, इंजेक्शन एवं लाइपोसोमल इंजेक्शन) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक ने औषधि निरीक्षकों को निर्देशित किया है. वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र के भीतर समस्त होलसेलर, स्टाॅकिस्ट, सीएंडएफ से उक्त औषधियों की वर्तमान में उपलब्ध मात्रा की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करें. औषधि निरीक्षक अपने क्षेत्र के सभी औषधि प्रतिष्ठानों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करें.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक