CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के ऊपर दिया गया बयान सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ कहते दिख रहे हैं कि- लोगों को मालूम है कि जब भी भारत में संकट आएगा, राहुल गांधी सबसे पहले इटली (Italy) भागेगा। अपने इस वीडियो को सीएम योगी ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है।

तुम्हारा पति मर जाएगाः ‘वास्तु दोष’ हटाने के नाम पर महिला से बार-बार किया रेप, फेसबुक के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी पीड़िता

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ Lok Sabha Elections के तहत बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को मालूम है कि जब भी भारत में संकट आएगा, राहुल गांधी सबसे पहले इटली भागेगा…’

अरे डरो मत, भागो मत…मुकाबला करो: राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर PM मोदी का तंज

इसके अलावे योगी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र आपने देखा होगा। इंडिया अलायंस स्वार्थ का गठबंधन है। ये देश के लिए नहीं है। पाकिस्तान का एक पूर्व मंत्री राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है। यानी भारत में कोई तारीफ नहीं करता क्योंकि लोगों को मालूम है जब भी भारत में संकट आएगा, राहुल गांधी सबसे पहले इटली भागेगा।
Patna Fire: पटना में आग से कोहराम, तीन दर्जन झोपड़ियां जलीं, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी

साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीएम ने कहा कि पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण में किसी भी प्रकार से किसी भी दल को सेंध नहीं लगाने दिया जाएगा।

MP Prajwal Revanna Porn Video: सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मिले 1 हजार से ज्यादा सेक्स वीडियो, महिलाओं से करवाता था प्राइवेट पार्ट की मालिश, उनकी आपबीती पढ़कर कांप जाएंगे आप