प्रहलाद सेन,ग्वालियर। मध्यप्रदेश पहले से ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है. अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए बेहद जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ऐसे में अब यहां ब्लैक फंगस नाम की बीमारी ने भी दस्तक दे दी है. आशंका जताई जा रही है कि ब्लैक फंगस की चपेट में आने से कंपू थाने के प्रधान आरक्षक रामकुमार शुक्ला की मौत हुई है.

वे बीते 15 दिनों से ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद वहां भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान ही उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए थे.

Read More : ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एमपी में इन दो जगहों पर बनेगा म्यूकोरमाईकोसिस यूनिट

हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फिलहाल प्रधान आरक्षक की ब्लैक फंगस से हुई मौत को संदिग्ध मान रहे हैं. ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा इस केस की जांच करवा रहे हैं. उनका यह कहना है कि परिजनों ने मृतक प्रधान आरक्षक का अंतिम संस्कार कर दिया है. इसलिए इस बात की फौरन पुष्टि कर पाना बेहद मुश्किल है कि उनकी मौत ब्लैक फंगस से हुई है. हालांकि स्वास्थ्य महकमा ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर अलर्ट मॉड पर है. जहां पर भी इस तरह की सूचनाएं आ रही वहां निगरानी बनाए हुए हैं.

Read More :एमपी और यूपी में लूट को अंजाम देने वाला गिरोह ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, 10 लाख नकद, जेवर व कट्टा जब्त