धर्मेद्र यादव,निवाड़ी। कोरोना महामारी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह ने कुछ दिन पहले निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में एक दंपती को कट्टा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार 7 मई की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोपालपुरा तिगेला के पास दंपती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरों ने दंपती से जेवर एवं नकदी लूट कर मारपीट की थी. इस घटना दूसरे दिन पुलिस को एक अन्य लूट की जानकारी मिली. पुलिस के अनुसार पता चला कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले कटेरा में रात 10 बजे चार लड़कों ने उसी अंदाज में कट्टा दिखाकर एक मोटरसाइकिल व पैसे लूट लिए. इस वारदात के बाद पता चला कि दोनों घटनाओं से दो राज्यों में हुई घटनाओं को एक ही अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है.

गिरोह के पास से जब्त सामान

Read More : शर्मनाक : कलेजे के टुकड़े को गोद में लेकर मां दर दर भटकते रही, वीडियो वायरल

निवाड़ी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने मुखबीर को लगाकर एवं एक टीम गठित कर अपराधियों को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी. पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपए नकद, जेवर, एक कट्टा और तीन मोबाइल जब्त किया है.

Read More :  नकली रेमडेसिविर पर शिव ने दिखाया रौद्र रुप, डीजीपी से कहा- सभी आरोपियों को गुजरात से उठाकर एमपी लाओ