राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाए जाने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि, पुलिस आरोपियों को गुजरात से उठाकर मध्यप्रदेश लाए और यहाँ केस चले।

इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित, राजधानी में 2700 बच्चे पॉजीटिव

उन्होंने कहा कि  जानबूझकर नकली इंजेक्शन बनाए और मरीज को असली नहीं लग पाए। तुम्हारा नकली लग गया, असली लग जाता तो हो सकता है मरीज बच जाता। इसलिए यह मामला गंभीर है और हत्या का बनता है। मूल तो वही हैं उन्हें भी नहीं छोड़ना है।

इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार के इन आरोपियों को इंदौर लाएगी पुलिस, गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार

आपको बता दें गुजरात के एक गांव में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाए जाने की फैक्ट्री पकड़ाई थी। फैक्ट्री में ग्लूकोज और नमक को रेमडेसिविर की शीशी में भरकर देशभर में खपाया गया। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सहित देशभर के अलग-अलग राज्यों में 1 लाख से ज्यादा इंजेक्शनों को खपा चुके हैं। प्रदेश में नकली इंजेक्शन लगाए जाने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एमपी में इन दो जगहों पर बनेगा म्यूकोरमाईकोसिस यूनिट