राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए भी घातक सिद्ध हो रही है। दूसरी लहर में बड़ी संख्या में 14 साल से कम उम्र के बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। अकेले राजधानी भोपाल में ही 54000 मरीजों में 14 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 2700 है।

इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार के इन आरोपियों को इंदौर लाएगी पुलिस, गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर में इतनी बड़ा तादाद में बच्चों के संक्रमित होने से सरकार के भी कान खड़े हो गए हैं। तीसरी लहर बच्चों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर में 50 प्रतिशत मरीज 14 साल से कम उम्र के बच्चे हो सकते हैं।

इसे भी पढें ः ब्लैक फंगस के प्रदेश में 50 से ज्यादा मामले, सीएम शिवराज ने अफसरों की ली बैठक, जानिये क्या कहा

लिहाजा इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने खास तौर पर बच्चों के लिए कोविड अस्पतालों में आईसीयू बनाए जाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में बच्चों के लिए अलग से 50 बिस्तरों का आईसीयू बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः परीक्षा फॉर्म भरने से चूके पीजी और स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन