बालाघाट। क्या आम- क्या खास, इस कोरोना के संक्रमण से कोई नहीं बच रहा है. अब ये संक्रमण नक्सलियो में भी फैल चुका है. इसका ताजा मामला मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सक्रिय नक्सलियो के दल में देखने को मिला है. यहां तीन नक्सलियो में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें- पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का फैसला, स्मारक और संग्रहालय को 31 मई तक बंद, एमपी के ये स्मारक रहेंगे बंद
दरअसल प्रदेश के बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क में नक्लियों का विस्तार दलम पहले से ही सक्रिय है. यहां इस वायरस से दलम के तीन नक्सलियों के संक्रमित होने की पुष्टि बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने की है. जिनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है. ऐसे में उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से बेसहारा हो चुके बच्चे और परिवारों का ‘शिव’राज बनेंगे सहारा, मुफ्त शिक्षा से लेकर राशन-पानी और रोजगार भी कराएंगे मुहैया
वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने नक्सलियों को इलाज के लिए आत्मसमर्पण करने की बात कही है. उन्होंने नक्सलियों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर इलाज होगा. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ कोरोना संक्रमण को लेकर करेंगे बैठक, जनता से भी करेंगे बात
एसपी तिवारी ने बताया कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि कान्हा नेशनल पार्क में विस्तार टू और थ्री दलम के लगभग तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं और इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी हालत काफी गंभीर है. उन्होंने नक्सलियों को संदेश देते हुए कहा कि बीमारी से तड़प कर मरने से अच्छा, आत्मसमर्पण कर दें.
इसे भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क में जल्द आएंगे इतने अफ्रीकन चीते, सरकार ने दी अनुमति
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक