खंडवा। कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में अब बोहरा और जैन समाज भी उतर आया है. समाज द्वारा ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीजों को नि:शुल्क प्राण वायु बांटा जा रहा है.
रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम समाज के युवाओं ने अपने स्तर पर जरूरतमंद मरीजों को नि: शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. यह लोग अभी तक अस्पताल और होम आइसोलेशन में रह रहे लगभग 200 गंभीर मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध करा चुके हैं. इन लोगों ने अपने स्तर पर ही ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर इकट्ठा कर उसे इंदौर और पीथमपुर से भरवा कर लाते और नि:शुल्क बांटते हैं.
ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया
पिछले दिनों बोहरा समाज के प्रतिष्ठित परिवार के एक बुजुर्ग व्यक्ति की ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण असमय मौत हो गई थी. इस परिवार के सदस्यों ने पूरे शहर में ऑक्सीजन के लिए संपर्क साधा, लेकिन समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और उनकी मौत हो गई. ऑक्सीजन नहीं मिलने से अपने परिजन की मौत के बाद परिवार के युवाओं ने इस दुख को संकल्प में बदला और समाज के अन्य साथियों की मदद से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया.
गंभीर मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध
इस संकल्प में पूरा बोहरा समाज एक साथ खड़ा हुआ और अपने स्तर पर ही इन्होंने ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर इकट्ठा किए. जिला प्रशासन से अनुमति लेकर यह लोग पीथमपुर से ऑक्सीजन भरकर लाते हैं और गंभीर रूप से पीडि़त मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराते हैं. इसी तरह जैन समाज द्वारा भी जरुरतमंदों को ऑक्सजीन का सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस काम में समाजसेवी सुनील जैन और सैफुद्दीन भामगढ़वाला अपना योगदान दे रहे हैं.
Read More : यहां बिना अनुमति रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा था, प्रशासन ने डायग्नोस्टिक सेंटर को किया सील
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक