नासिर, उज्जैन। कोरोना संक्रमण काल में बिना अनुमति रैपिड एंटीजन टेस्ट करने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन की टीम ने शहर के फ्रीगंज स्थित पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया है.

प्रशासन को शिकायत मिली थी कि पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना अनुमति के रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा और रिकॉर्ड प्रशासन को भी नहीं भेजा जा रहा था. शिकायत पर बुधवार की रात एसडीएम संजय साहू व तहसीलदार अभिषेक शर्मा की टीम पहुंची थी. जांच दल ने मामले में दस्तावेज की जांच पड़ताल की और जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई.

Read More : कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट, दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि कई लोग कोरोना जांच रिपोर्ट सार्वजनिक ना करने के लिए डायग्नोस्टिक संचालकों से सेटिंग करते थे. जिससे जिला प्रशासन के पास कोरोना संक्रमण के वास्तविक आंकड़े नहीं पहुंच पाते हैं. जिससे कोरोना पर काबू पाने में दिक्कतेंआ रही है. गुरुवार दोपहर को एसडीम और तहसीलदार फिर से पाटीदार डायग्नोस्टिक पहुंचे और वहां सीलबंद कार्रवाई की गई. डायग्नोस्टिक सेंटर में जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक ताला लगा दिया है.

Read More : शर्मनाक : कोरोना पीड़िता से BMHRC में वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत, पुलिस और अस्पताल ने दबाया मामला!