मेलबर्न। आसमान से बारिश के साथ बर्फ की, सांपों की, यहां तक मेढकों को गिरते देखा और सुना है, लेकिन चूहों की बारिश की बारिश! आस्ट्रेलिया में ऐसे ही वाकये के वीडियो ने सोशल मीडिया पर दहशत मचा दी है.
दरअसल, आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में एक गोदाम को साफ किया गया. इस दौरान गोदाम के पंप से मरे और जिंदा चूहे की बारिश होने लगी. न्यू साउथ वेल्स में रहने वाली लुसी ठाकरे ने ट्वीट में इसका घटनाक्रम का वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इसमें मरे हुए चूहों के ढेर से जिंदा चूहे निकलकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.
चूहे केवल भारत ही नहीं आस्ट्रेलिया में भी आतंक मचाए हुए हैं. दरअसल, सूखे की मार झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के किसानों को अच्छी बारिश से बेहतर कमाई की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब चूहों की करस्तानी से उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है. परेशान किसानों ने न्यू साउथ वेल्स की सरकार से चूहों के खात्मे के लिए काम करने के साथ आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Even if grain’s in silos, mice can get to it. Like Tyler Jones discovered in Tullamore when cleaning out the auger and it started raining mice #mouseplague #mice #australia pic.twitter.com/mWOHNWAMPv
— Lucy Thackray (@LucyThack) May 12, 2021
आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत की सरकार ने किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुफ्त में चारा देने के साथ फसल उपचार करने और चूहों के मारने के लिए नई शक्तिशाली दवा को स्वीकृति प्रदान करने की बात कही है.