मेलबर्न। आसमान से बारिश के साथ बर्फ की, सांपों की, यहां तक मेढकों को गिरते देखा और सुना है, लेकिन चूहों की बारिश की बारिश! आस्ट्रेलिया में ऐसे ही वाकये के वीडियो ने सोशल मीडिया पर दहशत मचा दी है.

दरअसल, आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत में एक गोदाम को साफ किया गया. इस दौरान गोदाम के पंप से मरे और जिंदा चूहे की बारिश होने लगी. न्यू साउथ वेल्स में रहने वाली लुसी ठाकरे ने ट्वीट में इसका घटनाक्रम का वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इसमें मरे हुए चूहों के ढेर से जिंदा चूहे निकलकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.

चूहे केवल भारत ही नहीं आस्ट्रेलिया में भी आतंक मचाए हुए हैं. दरअसल, सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के किसानों को अच्छी बारिश से बेहतर कमाई की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब चूहों की करस्तानी से उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है. परेशान किसानों ने न्यू साउथ वेल्स की सरकार से चूहों के खात्मे के लिए काम करने के साथ आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं.

आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत की सरकार ने किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुफ्त में चारा देने के साथ फसल उपचार करने और चूहों के मारने के लिए नई शक्तिशाली दवा को स्वीकृति प्रदान करने की बात कही है.