फेसबुक में दोस्ती के बाद शादी की बात करने कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया. इसके बाद वो उसे जबरन जंगल में ले गया और युवती के साथ सब ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया.

ये पूरा मामला हरियाणा के पलवल जिले का है. देश की राजधानी दिल्ली से महज 70 किलोमीटर दूर स्थित पलवल में युवती के साथ 25 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया. फेसबुक पर दोस्ती कर युवक ने युवती को होटल बुला लिया. उसके बाद अपहरण कर रामगढ़ के जंगल में

ले जाकर रात भर गैंगरेप किया गया. सुबह होने पर एक कबाड़ी के पास युवती को छोड़ा गया, जहां फिर से गैंगरेप किया गया. युवती की हालत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में उसे बदरपुर बॉर्डर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. इस मामले में पुलिस 25 लोगों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है. बता दें कि घटना 3 मई की है. चलने लायक हालत होने पर युवती थाने पहुंची और अब एफआईआर दर्ज कराई है.

ul>