मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना से लोग त्राहि माम हैं, वहीं दूसरी तरफ इस आपदा में कई लोग अवसर की तलाश कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण राजगढ़ जिले में देखने को मिला. यहां जरूरतमंदों को मुफ्त में दिए जाने वाले राशन पर दुकान संचालक पर पैसे लेकर राशन देने का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर कांड का पॉलिटिकल कनेक्शन, कांग्रेस के कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम का स्टेट को-ऑर्डिनेटर गिरफ्तार, यह है मामला
दरअसल जिले के ब्यावरा कला सोसायटी में सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन में पैसे लेने का मामला सामने आया है. यहां सोसायटी के सेल्समैन रामचरण दांगी खुलेआम सरकार और कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर गरीबों से खुलेआम मुफ्त के राशन के पैसे ले रहा है. जिसको लेकर कई हितग्राहियों ने दुकान संचालक पर आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें- सायबर अपराधियों के हौसले बुलंद, इस IPS अधिकारी की फेक आईडी बनाकर लोगों से मांग रहा पैसा
वहीं इस मामले पर दुकान संचालक का कहना है कि अप्रैल में जिन लोगों की पर्ची कट गई थी, उन्हीं हितग्राहियों से पैसे लिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें- यहां डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, BMO पर लगाए ये आरोप, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक