हेमंत शर्मा, इंदौर। सायबर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आम जनता के साथ ठगी करने वाले अब आईपीएस अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। अब इनका शिकार हुए हैं इंदौर के एसपी महेश चंद्र जैन।

सायबर अपराधियों ने इंदौर एसपी महेशचंद्र जैन के नाम की एक फेक फेसबुक आईडी बना ली और उनके फेसबुक फ्रैन्ड्स को उसमें ऐड कर उनसे पैसे की डिमांड करने लगे।

फेक आईडी के झांसे में कोई फंसा या नहीं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन एसपी साहब के जानने वाले कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी उन्हें दी तब उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आजकल फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगना आम हो गया है, अगर आप से कोई मेरे नाम से पैसा मांगे तो उसे ऑनलाइन ट्रांसफर न करें।

मामले की जानकारी सामने आने के बाद एसपी महेशचन्द्र जैन ने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत की है और आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं।