रायपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि पूरे देश में दो करोड़ से अधिक कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके है.

ये आंकड़े बेहद सुकुन देने वाले है कि दो करोड़ लोगों ने अब तक कोरोना को हराया है. वहीं बीते चार दिनों में तीसरी बार दैनिक नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी की संख्या अधिक रही है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 5,632 की गिरावट दर्ज की गई है.

इतना ही नहीं भारत में अब तक लगभग 18 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया इसके अलावा अभी तक 18-44 आयु समूह के 39 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाये गए है. वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर अभी 83.50 प्रतिशत है.

देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज घटकर 37,04,893 रह गई. यह देश में कुल पॉजिटिव मामलों का 15.41 प्रतिशत है. बता दें कि भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 79.7 प्रतिशत मामले 12 राज्यों से हैं.

ये है टीकाकरण की पूरी जानकारी

आज सुबह 7 बजे की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 26,02,435 सत्रों के जरिये कुल मिला कर 17,92,98,584 टीके लगाये जा चुके हैं. इनमें 96,18,127 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है. जबकि 66,04,549 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक प्राप्त की है 1,43,22,390 एफएल्डब्ल्यू (पहली खुराक) 81,16,153 एफएल्डब्ल्यू (दूसरी खुराक). 18-45 आयु समूह के 39,26,334 लाभार्थियों ने पहली खुराक और 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के 5,66,09,783 लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा 85,39,763 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक प्राप्त की है. 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,42,42,792 लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा 1,73,18,693 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक प्राप्त की है.