रायपुर. रायपुर कलेक्टर जल्द राजधानी में लॉकडाउन की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर आदेश जारी कर सकते है. सूत्रों के मुताबिक इस आदेश में हर व्यापार वर्ग के लोगों को छूट मिलने की संभावना है.
जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को नाम न छापने की शर्त में बताया कि 2 दिन पहले पंडरी में एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में कलेक्टर समेत अन्य तमाम अधिकारी मौजूद थे.
इस बैठक में व्यापारी वर्ग के हर एसोसिएशन को बुलाया गया था. इसमें सभी का मत ये था कि लॉकडाउन शर्तों के साथ खोला जाए. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है कि राजधानीवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि जहां बाजार में बड़ी संख्या में प्रदेश भर या राजधानी के छोटे-छोटे व्यावसायी आते है उन दुकानदारों को वाट्सअप या फोन के माध्यम से आर्डर लिए जाने कहा जा सकता है. जिससे भीड़ पर कंट्रोल किया जा सके.
बता दें कि लॉकडाउन पर अंतिम फैसला कलेक्टर को लेना है और ये आदेश जल्द जारी हो सकता है. बता दें कि रायपुर के दो विधायकों ने भी लॉकडाउन (Lockdown) में अपने प्रतिक्रिया दी है. रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने दावा किया है कि 17 मई से जरूरत की चीजों की सारी दुकानें खुल जाएंगी. इसके लिए समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया जा सकता है. वहीं विधायक कुलदीप जुनेजा अभी भी 7 दिनों के लॉकडाउन के पक्ष में है. हालांकि उन्होंने रोज कमाने खाने वाले लोगों को रियायत देने की बात कही है. हालांकि अब भी कलेक्टर के अंतिम आदेश का इंतेजार राजधानीवासियों को है. जिसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक