पिथौरा, महासमुंद। आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह महासमुंद के विकासखंड मुख्यालय पिथौरा पहुंचे. यहां वे शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ किया. भगतसिंह खेल मैदान पिथौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें महासमुंद के सांसद चंदूलाल साहू, संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए.
बता दें कि शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के मौके पर 2 दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस मौके पर आदिवासी ओलिंपियाड का भी आयोजन किया गया है. जिसमें आदिवासी कौशल के तहत कबड्डी, तीरंदाजी, गेड़ी, गुलेल, घड़ा दौड़, फुगड़ी जैसे खेल होंगे.
इस मौके पर सीएम रमन सिंह ने कहा कि वीरनारायण सिंह की शहादत अद्वितीय पराक्रम का दिन है. उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को छत्तीसगढ़वासी कभी भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह की प्रेरणा से ही उन्होंने खाद्यान्न योजना समेत कई योजनाएं चलाईं.
वहीं सीएम ने ये भी कहा कि अब 1 साल में 19 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन देने की तैयारी सरकार कर रही है. उन्होंने बीपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली देने की भी बात कही. सीएम ने कहा कि वे यहां केवल भाषण दने नहीं, बल्कि योजनाओं की समीक्षा करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि 2003 से 2017 के बीच कई विकास योजनाएं चलाई गईं. वहीं गरीबों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू कीं. सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 16 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के अलावा चरण पादुका भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता बोनस तिहार से उनमें बहुत खुशी है.