संदीप दीक्षित, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के रुसल्ला गांव में 8-9 मई की बीती रात हुई डकैती के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मामले में 7 डकैतों को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान गुना जिले के आरोन, राघौगढ़, विजयपुर, बजरंगगढ़ और मृगवास क्षेत्र में अब तक 8 लूट, चोरी- डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.
पुलिस ने इस मामले में नामी आरोपी मिथुन कंजर सहित 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों से रुसल्ला के शिवराज सिंह रघुवंशी के घर से डकैती के जेवर और नगदी बरामद कर ली गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 27 अगस्त को हाईवे पर ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की थी. इसके अलावा 15 जनवरी को एक पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार दम्पत्ति से गहने पर नगदी लूटने की बात भी कबूली है. वहीं आरोपियों ने 21 नवंबर को मृगवास थाने के एक गांव में मुनीम से 80 हजार और मोबाइल लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- रेलवे पर कोरोना का ग्रहणः MP के इस शहर से बंद हो सकती हैं कई ट्रेनें, यात्री कम होने से विभाग ले सकता है फैसला
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले गुना निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया था. इस आरोपी की गिरफ्तार के बाद पुलिस एक-एक करके सभी आरोपियों तक पहुंच गई. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने संबंधित जिलों को सूचना दे दी है. आरोपियों ने आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम रूसल्ला निवासी शिवराज रघुवंशी के घर में 08-09 मई की रात को लगभग 02 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती की संगीन वारदात को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर के बाद इस जिले में शुरु हुई वैक्सीनेशन इन ड्राइव, अब आप कार में बैठकर लगवा सकते हैं कोरोना की संजीवनी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक